कानपुर न्यूज डेस्क: पनकी पावर हाउस से रिंग रोड तक सड़क निर्माण की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिससे कानपुर के औद्योगिक इलाकों को सीधा फायदा मिलेगा। विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा प्रस्तावित सात किलोमीटर लंबे इस सड़क प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) शासन को भेजी जाएगी। यह सड़क नहर पुल से शुरू होकर रिंग रोड तक पहुंचेगी, जिससे दादानगर और पनकी औद्योगिक क्षेत्र सीधे रिंग रोड से जुड़ जाएंगे।
इस सड़क के बन जाने से भारी वाहनों को शहर में दाखिल होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पनकी रेलवे क्रॉसिंग पर भविष्य में बनने वाले ओवरब्रिज और भौंती-रूमा हाईवे के जुड़ाव से यह रास्ता एक वैकल्पिक बाईपास बन जाएगा। इससे कल्याणपुर, जीटी रोड और एक्सप्रेसवे तक पहुंचना और आसान होगा। साथ ही अर्मापुर नहर के पास पहले से बनी सड़क भी इस नेटवर्क का हिस्सा बन जाएगी, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
यह सड़क कानपुर के व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। जीटी रोड और रिंग रोड के जरिए अब औद्योगिक क्षेत्र के वाहन आसानी से एक्सप्रेसवे और अन्य हाईवे से दिल्ली व अन्य शहरों तक पहुंच सकेंगे। मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की पहल से बने कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (क्रीडा) के तहत इस सड़क को भी शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे बड़ी परियोजनाओं को रफ्तार मिल रही है।